"वो आख़िरी मुलाक़ात..."(The Last Meeting...)Chapter 1 – पहली नज़र का जादूकॉलेज का पहला दिन... भीड़ इतनी थी कि लगता था जैसे पूरा शहर यहीं आ गया हो। रिया अपनी किताबों को सीने से लगाए क्लास की तरफ बढ़ रही थी। तभी अचानक किसी से टकरा गई। किताबें गिर गईं।“Sorry!” – एक धीमी सी आवाज़ आई।रिया ने सिर उठाया... सामने एक लड़का खड़ा था। ऊंचा कद, हल्की दाढ़ी और मुस्कान में एक अजीब सा सुकून।“मेरी गलती थी, मैं जल्दी में था।” उसने किताबें उठाते हुए कहा।“थैंक्यू।” – रिया ने बस इतना कहा और वहाँ से चली गई।वो लड़का था आर्यन।