इब्नेब्बूती लेखक दिव्य प्रकाश दुबे आज हम बात करते है इब्नेबतूती की जैसा उपन्यास की शुरुआत में ही लिखा है ....इब्नेबतूती - इस शब्द का कोई मतलब नहीं होता। इसलिए आप इसको अपनी मर्जी और ज़रूरत के हिसाब से कोई भी मतलब दे सकते हैं। कुछ सुंदर शब्द कभी शब्दकोश में जगह नहीं बना पाते। कुछ सुंदर लोग किसी कहानी का हिस्सा नहीं हो पाते। कुछ बातें किसी जगह दर्ज नहीं हो पातीं। कुछ रास्ते मंज़िल नहीं हो पाते। उन सभी अधूरी चीज़ों, चिट्ठियों, बातों, मुलाक़ातों, भावनाओं, विचारों, लोगों के नाम एक नया शब्द गढ़ना पड़ा। कुछ शब्द ऐसे होते हैं