भारत की रचना - 19

  • 264
  • 51

भारत की रचना / धारावाहिकउन्नीसवां भाग        तब इस प्रकार रचना को जेल की सजा मिलने के पश्चात, दूसरे दिन ही, मध्य-प्रदेश की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया. अपनी सजा काटने के लिए जब वह प्रस्थान कर रही थी, तो उसकी हम-सहेली ज्योति के साथ हॉस्टल की कुछेक लड़कियां अवश्य ही उसको विदा करने आई थीं. हॉस्टल की इन लड़कियों में रचना की वे सखियाँ भी थीं, जो उसके साथ पढ़ी थीं, खेली थीं और जिन्होंने घंटो उसके साथ-साथ बैठकर मीठी-मीठी बातें की थीं. बातों के मध्य अपने भावी भविष्य के सुनहले सपने बनाये थे; मगर कौन जानता था कि,