एपिसोड 3: बेनाम एहसास(कहानी: जब दिल में पनपती है मोहब्बत, पर नाम उसका अब भी खलनायकीकथानक: एरिना (आलीज़ा) और केलन के रिश्ते की पहली दरारें, लूसी की बदली हुई चालें, और एक छिपा हुआ सच — जिससे एरिना को शक होता है कि शायद इस दुनिया की "मूल कहानी" झूठी थी। 1. चुप्पियों के बीच उलझा दिलमहल की गलियों में ठंड कुछ ज़्यादा ही लगने लगी थी।एरिना अब रूटीन में ढल चुकी थी — सुबह घुड़सवारी, दिन दरबार की रस्में, शाम किताबों के बीच और रात… केलन की यादों के साथ।लेकिन एक बात अब उसे परेशान करने लगी थी —