टाम ज़िंदा है ------- ये उपन्यास लगातार चलता जा रहा है,इसकी ऐसी कड़ी जो एक दूसरे से जुडी हुई बेहद खौफ पैदा करती है। जब हम ये भूल जाते है कोई बात नहीं किसी का सिर क़लम करना है करदो, कोई देखता है, हाँ जरूर तुझे वक़्त देख रहा है.... वक़्त कभी नहीं भूलता कि तुमने उसकी झोली मे जो डाला वो तुम्हे भी मिलेगा।आज शेव बना रहा भवानी सिंह नतीजन सोच रहा था,आज का प्लान कैसे तैयार करना है बस यही सोचते सोचते उसने खाना भी खा लिया था... पूजा को बचाना उसका पहला कर्तव्य था। पुलिस स्टेशन पे