वो जो मेरा था - 6

  • 450
  • 138

"वो जो मेरा था..." Episode 6 – जब काव्या ने अपनी कहानी शुरू की...---"कुछ अधूरी कहानियाँ... पूरी नहीं होतीं, पर किसी और को पूरा कर जाती हैं।"काव्या के हाथों में रिया की अधूरी कहानी थी —और सामने आरव — जिसकी आँखों में अब सिर्फ रिया की परछाई नहीं, कुछ और भी दिखता था।---️ सुबह – ऑफिस की वही कॉफी, पर माहौल बदला हुआआरव और काव्या अब अजनबी नहीं थे।उनके बीच एक अनकही समझ थी —जैसे दोनों जानते थे कि वो एक-दूसरे की ज़िंदगी में क्यों आए हैं।काव्या ने धीरे से पूछा:“क्या मैं उस कहानी को पूरा कर सकती हूँ… जो