You Are My Life - 3

  • 2.6k
  • 990

Happy Reading     उसने दरवाज़ा नहीं खटखटाया। बस सीधे अंदर आ गई — शांत, संतुलित, और उस किस्म की खामोशी के साथ, जिससे कमरा उसके अनुसार ढलने लगा… न कि वो कमरे के अनुसार। राखी सूद। नाम जितना साधारण, व्यक्तित्व उतना ही गूंजदार। उसकी मौजूदगी ज़ोरदार नहीं थी, पर उसमें एक ऐसा ठहराव था कि बिना कुछ कहे ही नज़रें उस पर टिक जातीं। लगभग 5 फ़ुट 3 इंच की, कंधों को छूते लंबे बाल, जो खूबसूरती से बंधे थे। रंग गोरा, आँखें गहरी काली और तीक्ष्ण — और एक ऐसा चेहरा जो दिखावे की मुस्कुराहटों से कोसों दूर