सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ४२

  • 279
  • 57

कुछ घंटों तक कोई भी खबर नहीं आई और फिर जो खबर आई उससे विक्की के पैरों तले जमीन खसक गई।नर्स ने आकर कहा जल्दी चलिए संजना के पास समय बहुत कम है कभी भी कोलेप्स कर सकती हैं।विक्की दौड़ कर आपरेशन थियेटर गया और वहां संजना मौत के मुंह पर थी।विक्की संजना का हाथ पकड़ लिया और बोला संजू तुम्हें कुछ नहीं होगा?संजना ने हंस कर कहा अब अलविदा कहने का समय आ गया विक्कू मेरी बच्ची का ख्याल रखना हां!बस इतना कह कर संजना ने हमेशा के लिए आंख बंद करके चली गई इस दुनिया से।विक्की ने चिल्लाते