भाग 7: ख़ामोशियाँ जो चीख़ बन गईं--- हवेली की खामोशीIsabella के जाने के बाद हवेली एकदम शांत थी — बाहर हल्की बारिश हो रही थी और अंदर Lia एक लंबे corridor से गुज़र रही थी।हर कोना गवाह था उस लड़ाई का, पर Lia का दिल आज किसी और मोर्चे पर उलझा था — अपने मामा-मामी और उस पुरानी दुनिया की याद में, जहाँ वो सिर्फ एक normal लड़की थी।---🫖 यादें — सादी सी ज़िंदगी कीLia ने खुद को Adrian की लाइब्रेरी में अकेले बैठा पाया। बाहर बारिश हो रही थी, और खिड़की पर बूंदों की टप-टप जैसे उसके दिल