"सब इन तीनों तितलियों की वजह से हुआ है!" उसने तेज़ आवाज़ में चिल्लाते हुए कहा। "इन्हीं के संग घूमती थी मेरी संजना, और अब देखो न जाने कहाँ चली गई।"मिताली, अवनी और लवली डर से एक-दूसरे की तरफ देखने लगीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें।तभी भीड़ में से एक मज़बूत आवाज़ आई, "आप यह ड्रामा बंद कीजिए, संध्या बहू!"संध्या ने गुस्से में मुड़कर देखा। यह आवाज़ सुषमा मासी की थी, जो संजना की पुरानी नौकरानी थी, लेकिन कपूर परिवार में सभी उन्हें परिवार के सदस्य की तरह मानते थे।"तुम्हें कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है,