डॉक्टर की रिपोर्टकरीब पंद्रह मिनट बाद डॉक्टर बाहर आए। उनके चेहरे पर गंभीरता थी।"डॉक्टर, मेरी बहन कैसी है?" अजय ने घबराकर पूछा।डॉक्टर ने एक लंबी साँस ली और बोले, "अभी इनकी हालत नाजुक है। ब्रेन की कुछ गतिविधियाँ बहुत धीमी हो गई हैं। हमने कुछ जरूरी टेस्ट किए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने में कुछ घंटे लगेंगे। फिलहाल इन्हें ऑक्सीजन और जरूरी दवाएँ दी जा रही हैं।""क्या… क्या वो ठीक हो पाएँगी?" अजय ने चिंता से पूछा।"फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।" डॉक्टर ने कहा और आगे बढ़ गए।अजय वहीं बैठ गईं। उनकी आँखों से