तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 43

  • 345
  • 78

अस्पताल का दृश्यअंकिता अपने बेड पर एकदम बेजान सी पड़ी थी। उसके चारों ओर कई उपकरण लगे हुए थे—एक हार्ट मॉनिटर, जो उसकी नब्ज़ की स्थिति बता रहा था, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, जो धीरे-धीरे उसके शरीर में ऑक्सीजन पहुँचा रहा था, और एक ड्रिप स्टैंड, जिसमें ग्लूकोज़ की बोतल लटकी हुई थी। समीरा जब अंदर आई, तो उसने देखा कि उसकी बुआ की हालत पहले से ज्यादा बिगड़ चुकी थी। उनके चेहरे पर हल्की सी पीलापन था, उनकी आँखें बंद थीं, और उनकी साँसें बेहद धीमी हो चुकी थीं। समीरा को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है।वह घबराकर