जलता इश्क - 5

  • 423
  • 162

जैसे ही इशांक मॉल में पहुंचा सभी स्टाफ बाकी दूसरे कस्टमर को छोड़कर जाकर सीधे उसके पास खड़े हो गए ।।इशांक शहर का जाना माना नाम था।। साथ ही उस माल का मैनेजर भी आकर अपने हाथों को जोड़े हुए इशांक के सामने खड़ा हो गया। इशांक ने उन सभी की तरफ देखा और फिर मैनेजर की तरफ देखते हुए कहा ....कियारा मैम को सबसे अच्छे और ब्रांडेड कपड़े दिखाओ। जी सर आपने कहा होता तो हम डिजाइनर कपड़ों के साथ स्टाफ को घर पर ही भेज दिए होते।। आपके यहां पर आने की तकलीफ नहीं होती।।।मैनेजर पूरी चापलूसी कर रहा था।। इट्स