कियारा अब चुप हो जाओ... इस तरह लगातार रोने से तुम्हारी तबीयत खराब हो जाएगी और एक महीने में हमारे एग्जाम भी स्टार्ट होने वाले हैं।।।। तुम्हें किसी तरीके से अपनी हिम्मत बांधने होगी और अपने सपने को पूरा करना होगा। प्लीज इस तरीके से रोकर तुम अपना फ्यूचर क्यों बर्बाद कर रही हो? कियारा की दोस्त प्रगति उसे लगातार समझाए जा रही थी। लेकिन कियारा जब से कॉलेज आई थी उसने क्लासेस छोड़ दी और वापस कैंटीन में बैठे हुए जा रही थी। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उसके बड़े भैया उसके साथ ऐसा क्यों कर