जलता इश्क - 3

  • 480
  • 165

एक बात अपने मन में अच्छे से डाल लो कियारा तुम्हारी मर्जी हो और चाहे ना हो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है! तुम्हारी शादी तो हर हालत में इशांत से ही होकर रहेगी और मैं इशांक को जुबान दे चुका हूं। मैं किसी भी हालत में पीछे नहीं हटूंगा और आज कॉलेज के बाद ईशांत तुम्हे अपने साथ घूमने के लिए ले जाना चाहता है और अगर तुमने कोई भी नाटक किया तो मुझसे बुरा कोई भी नहीं होगा।।विहान ने अपना फैसला सुना दिया।।भैया प्लीज ऐसा मत करें, मैं आपके आगे हाथ जोड़ती हूं ! मैं रिक्वेस्ट करती हूं!