।। एक मुलाक़ात ।। - प्रस्तावना

  • 720
  • 237

एक मुलाक़ात – प्रस्तावना शिवांगीतो यह कहानी है मिस्टर राजवीर सिंघानिया की...राजस्थान की रेत में पला-बढ़ा वो कुंवर, जो अब सिर्फ एक राजघराने का वारिस नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल बिज़नेस टायकून में गिना जाता है। नाम है — राजवीर सिंह सिंघानिया। चमकदार सूट, तेज़ चाल और पत्थर जैसे चेहरे के पीछे छुपी है एक अधूरी कहानी... एक ऐसा सच जिसे उन्होंने खुद से भी छिपा रखा है।लेकिन कहते हैं ना, हर राज़ को किसी ना किसी दिन बाहर आना ही होता है — और वही हुआ जब उसकी जिंदगी में हुई एक मुलाक़ात ।यह मुलाकात थी प्रिया से —