"एक छोटी सी मुलाकात – मीनसूहा और मीराज" बस स्टॉप पर एक लड़की खड़ी थी — शॉर्ट कुर्ती और स्ट्रेट लूज़ जीन्स में, हल्के छोटे बालों को एक सिंपल पोनी में बांध रखा था। चेहरे पर नजर का चश्मा, कुछ पिंपल्स और हल्के से दाग — मगर एक अजीब सी खूबसूरती उसके चेहरे पर थी, शायद आत्मविश्वास की वजह से। फोन की घंटी बज रही थी तभी बस आकर रुकी। वो लड़की जल्दी से उतरी। लेकिन तभी, एक लड़का उससे टकरा गया और गलती से उसके चश्मे पर पैर रख दिया। "अंधे हो क्या? दिखाई नहीं देता?"