सार्थक प्यार

  • 1.3k
  • 1
  • 342

आज के दौर में प्यार करना, शादी करना, तलाक लेना फिर शादी करना एक बहुत आम बात हो गई है | कोई भी कमिटमेंट करता है फिर उससे पीछे हट जाता है , आज किसी और के साथ कल किसी और की बाँहों में यह बहुत आम बात हो गयी है | अगर किसी भी ऐसे इंसान से आप बात करो तो उसका बस यही कहना होता है , मैंने तो वो सब कुछ किया जो एक रिश्ते में दिया जाना था मैंने तो सम्पूर्ण समर्पण किया, फिर आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जो आप अपनी पसंद के साथ जिस