राधा बार - बार फोन देख रही थी उसका मन बड़ा विचलित हो रहा था ।करीब एक घंटे के बाद राहुल अस्पताल पहुंचा उसे राधा दिखाई दी ।राधा का रंग ऐसा था जैसे दूध का होता है, बाल लंबे व छोटी छोटी आंखे , मुस्कान ऐसी जो भी उसे, देखे उसका दीवाना हो जाए ... इस समय राधा की आंखे सूजी हुई थी उसका चेहरा देखकर साफ लग रहा था की जैसे बेचारी बहुत रोई हो ।राधा भाग कर राहुल के गले लगकर रोने लगी। राहुल प्यार से राधा के बाल सहलाते हुए बोला, कुछ नहीं होगा मम्मी को अब में आ गया हूं