MUZE जब तू मेरी कहानी बन गई - 13

  • 222
  • 57

Chapter 12: रिश्तों की अग्निपरीक्षा   मुंबई की गर्मी इन दिनों कुछ ज़्यादा ही तेज़ थी, लेकिन उससे भी ज़्यादा तपिश थी आरव और काव्या के रिश्ते में। हालांकि रणविजय की फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद उनके बीच भरोसे की दीवार और मज़बूत हुई थी, पर शोबिज़ की दुनिया कब किसे पल में उठाए और पल में गिरा दे — कोई नहीं जानता। एक दिन सुबह-सुबह काव्या को एक कॉल आया। "हाय काव्या, मैं आयशा बोल रही हूँ। याद है, LTA अवॉर्ड्स का ज्यूरी सेलेक्शन शुरू हो गया है, और तुम्हारा नाम 'मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस' कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुआ