एपिसोड 7: गाँव का मेला और छुपा हुआ तोहफागाँव में हर साल लगने वाला मेला इस बार कुछ खास था।स्कूल में घोषणा हुई "जो छात्र अपनी कला या क्राफ्ट प्रदर्शनी में प्रस्तुत करेगा, उसे इनाम मिलेगा!"सीमा और निर्मल दोनों उत्साहित थे।सीमा ने घर आकर माँ से कहा,"इस बार मैं अपने पेंटिंग्स मेले में लगाऊंगी।"निर्मल ने पेड़ की लकड़ियों से कुछ बनाना शुरू किया एक छोटा सा लकड़ी का घर जिसमें उसकी यादें थीं। एक अनदेखा तोहफामेले का दिन आ गया।चारों तरफ रौनक थी। झूले, गोलगप्पे, बांसुरी वाले, रंग-बिरंगे झंडे और बच्चों की हँसी।सीमा की पेंटिंग्स सबको बहुत पसंद आईं —खासतौर पर एक पेंटिंग