(पिछले भाग में हमने पढ़ा कि कैसे रिहान ऑफिस में अपने पहले दिन ही जासूसी करने लगता है उसे कोई फाइल मिली थी वो देख रहा था तभी अचानक पीछे से वीर आ जाता है! रिहान हड़बड़ा कर वो फाइल रख देता है! वीर उसके पास आने लगता है और उसके पास जा कर उसे किस करने लगता है !! रिहान को तो होश ही नहीं था वो जैसे होश में आता है वीर को धक्का दे देता है जिससे वीर के हाथ में चोट लग जाती है रिहान उसके पास जा कर उसके हाथ को देखता है)_________अब आगे_______