तेरे मेरे दरमियाँ - 2

  • 309
  • 93

तेरे मेरे दरमियाँ की एपिसोड 2"करीबियां या टकराव?"--- एपिसोड 2 – करीबियां या टकराव?कॉलेज का दूसरा दिन था। संजना सुबह जल्दी उठ गई थी। बारिश थम चुकी थी लेकिन मौसम अब भी ठंडा था। उसने गुलाबी रंग का सूट पहना और हल्की सी चोटी बनाई। आरव से हुई पहली टकराहट अब भी उसके मन में घूम रही थी।"कितना घमंडी था वो… और फिर भी उसके चेहरे पर कुछ था जो आँखें हटने नहीं देती थीं।"संजना ने खुद से कहा और फिर झट से अपना बैग उठाकर हॉस्टल से निकल पड़ी।कॉलेज पहुँचते ही नोटिस बोर्ड पर एक चौंकाने वाली सूचना मिली