हम ऐसा नहीं कर सकते पिता जी प्रणाली ने पीछे हटते हुए कहा ।हम अपने भाई और इस राज के होने वाले राजा को वापस लाएंगे।सीन चेंज ,दूसरी तरफ एक महल , बड़ा ही भव्य और शानदार , सूर्य की करने छत से होकर , वहा के स्तंभों से टकरा कर कुछ इस तरह उस जगह को रोशन कर रहे हैं के मानो , सूर्य देव स्वयं ही वहा बैठे हो , चारो तरफ रोशनी पत्थरों पर बारीक कारीगरी , पर उतना ही भव्य उसका पूरा नजारा ।इसी महल में एक कमरा है , बहुत ही सुंदर और आलीशान ......पर