बचपन का प्यार - 1-2

  • 963
  • 306

लेखक: बिकाश पराजुलीमुख्य पात्र: सीमा और निर्मलएपिसोड 1: पहली नज़रएक छोटा-सा गाँव था — हरियाली से घिरा हुआ, जहाँ लोग एक-दूसरे को नाम से जानते थे। उसी गाँव में एक प्राइमरी स्कूल था, लाल ईंटों से बना, पुराने ज़माने की घंटी और मिट्टी का आँगन। इसी स्कूल में पढ़ते थे दो बच्चे—सीमा और निर्मल।सीमा नौ साल की थी। दो चोटियों में लाल रिबन बाँधकर रोज़ समय पर स्कूल आती। उसकी आँखों में मासूमियत थी और स्वभाव में सादगी।निर्मल दस साल का था—शरारती लेकिन दिल का साफ़। वो अक्सर देरी से आता, लेकिन उसके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहती।उनकी पहली