---(भाग - 1: चंपू की डिजिटल दुनिया में एंट्री)चंपू एक सीधा-सादा, भोला-भाला लड़का था, जो बिहार के एक छोटे से गाँव बड़का टोला में रहता था। उसकी ज़िंदगी ट्रैक्टर, गाय और आलू के खेतों के इर्द-गिर्द घूमती थी। पढ़ाई में उसका ध्यान कम, लेकिन हँसी-मज़ाक में उसका कोई जवाब नहीं।एक दिन उसके शहर वाले मामाजी आए। उन्होंने उसे एक चमचमाता स्मार्टफोन दिया।> मामाजी बोले: "अबे चंपू, तू भी कुछ सीख ले, दुनिया मोबाइल से चलती है आजकल।"चंपू बोला: "मामा, क्या ये फोन खेती भी करता है?"---(भाग - 2: चंपू बन गया ‘गूगल बाबा का भक्त’)अब चंपू हर चीज़ गूगल से