कश्मीर की शांत, मनमोहक वादियाँ, जहाँ कुदरत अपने पूरे शबाब पर थी, एक ऐसी प्रेम कहानी की गवाह बनी जो दोस्ती के धागों से शुरू हुई और धीरे-धीरे ज़िंदगी भर के अटूट बंधन में बदल गई. यह कहानी है अर्जुन और स्मिता की, जिनके दिल में पूरी दुनिया घूमने का एक जैसा ख्वाब था, लेकिन जिन्हें यह समझने में ज़रा वक्त लगा कि उनका सच्चा सफर तो एक-दूसरे के साथ ही शुरू होना था।कहानी की शुरुआत होती है जब स्मिता अपनी सहेलियों रिया, प्रीति और अपने कजिन्स श्याम, सावन के साथ कश्मीर की छुट्टियों पर आती है। शहरी भागदौड़ से