एक लड़की उस भीड़ से निकलती हुई आगे आई।अगस्त्य उसे देख कर दंग रह गया, उसकी आंखें दो-दो इंच ज्यादा बड़ी हो गईं, और उसके मुंह से निकला: "सय्युरी...?"वो लड़की भीड़ से निकलती हुई बाहर आई और बोली:"मैं भी उस दिन पार्टी में थी। जो कुछ आपने उस वीडियो में देखा था, वो सिर्फ आधा सच था..."सब हैरान हो गए, और सबने अपना माइक और कैमरा उसकी तरफ कर लिया।अगस्त्य अभी भी शॉक में है...!अगस्त्य (रात्रि से): तुम घर जाओ... मैं यहां संभाल लूंगा।रात्रि उसको उस लड़की को घूरते हुए देख लेती है।रात्रि (हैरानी से): ये लड़की...?अगस्त्य: क्या... तुम जानती