इश्क और अश्क - 36

अर्जुन गार्ड्स से: "रोको... भाई को, देख क्या रहे हो?"अगस्त्य: "तुम में से कोई भी बीच में आया, तो ज़िंदगी भर नौकरी के लिए तरस जाओगे।"अर्जुन (गुस्से में): "रोको भाई को...!"तीन-चार गार्ड्स ने मिलकर अगस्त्य को रोका।मीडिया वाला: "सारी वीडियो बना ली ना..."दूसरा: "हाँ... सब हो गया, तूने फोटोज ली ना सारी??"पहला: "हम्म... अब निकल, जल्दी।"वो निकल गए।तभी Mathew के बाकी पार्टनर्स भी आ गए।Mr. John: "What did you do with Mathew?"अगस्त्य: "Ask him... what did he do with my girl. I mean... a girl."Mr. Raw: "You lost our partnership."(अगस्त्य उसके मुँह के पास आया और भारी आवाज़ में बोला):