गाँव की गलियों से शुरू हुआ सपनादीप्तु, जिसे सब प्यार से "बाबू" कहते थे, असम के एक छोटे से गाँव में रहता था।सीधा-सादा, कम बोलने वाला, पर आँखों में बहुत कुछ कहने वाला लड़का।घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, लेकिन मेहनत और इरादों में कोई कमी नहीं।वहीं सालिनी जिसे बाबू प्यार से "सोना" बुलाता था एक मिडिल क्लास परिवार की इकलौती बेटी।पढ़ाई में तेज़, बातों में मीठी और चेहरे पर ऐसी मासूमियत कि बाबू पहली बार में ही उसे देखता रह गया।गाँव के स्कूल में दोनों एक साथ पढ़ते थे। शुरू में बस एक-दूसरे को देखना, फिर टिफिन शेयर