मेरा इश्क़..

  • 636
  • 172

"मेरा इश्क़...""तेरे जाने के बाद भी, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहा..."कॉलेज की पहली बारिश थी, और मैं अपनी किताब बचाता हुआ कैंपस में भाग रहा था। तभी वो सामने आई – भीगी हुई, खुले बाल, और आंखों में चुप सी कहानी।उसका नाम था कव्या।वो मेरी क्लास में नई एडमिशन लेकर आई थी। शुरू में उसने किसी से ज्यादा बात नहीं की, लेकिन उसकी आंखों में एक अजीब सा दर्द था, जो मेरी आंखों को रोक लेता था।--- पहली मुलाकातएक दिन लाइब्रेरी में मैं अपनी डायरी में कुछ लिख रहा था कि अचानक किसी ने पूछा –"तुम लिखते हो?"मैंने सिर