तेरे मेरे दरमियाँ - 1

  • 345
  • 111

 एपिसोड 1 — तेरे मेरे दरमियाँ का पहला अध्याय: “पहली टकराहट” एपिसोड 1: पहली टकराहटस्थान: उदयपुर, राजस्थानसमय: जुलाई की शुरुआत — हल्की बारिश का मौसमसुबह के सात बजे थे। उदयपुर की संकरी गलियों में हल्की बारिश की बूंदें मिट्टी से मिलकर एक मोहक सी खुशबू फैला रही थीं। संजना शर्मा अपनी साइकिल पर कॉलेज की ओर जा रही थी। उसका दुपट्टा हवा में लहरा रहा था, और कानों में ईयरफोन — लता मंगेशकर की कोई पुरानी मोहब्बत भरी धुन चल रही थी।“आज फिर लेट हो रही हूँ...” — उसने खुद से बड़बड़ाया।वो एक गरीब परिवार की इकलौती बेटी थी, जिसने