इश्क और अश्क - 35

अगस्त्य रात्रि को एक नज़र देखता है और बोलता है:"जब तुम अपना फैसला बदलो, तो बता देना... तब तक यहीं खड़े रहते हैं दोनों..."(वो बस अपना हाथ छुड़वाने की कोशिश में है)अर्जुन: "भाई..."तभी Mr. Raw वहाँ आते हैं।अगस्त्य ने उन्हें देखा तो तुरंत रात्रि का हाथ छोड़कर उसके आगे खड़ा हो गया, उसे कवर करते हुए।अगस्त्य (एकदम प्रोफेशनल अंदाज़ में): "Yes, Mr. Raw. Do you want something?"Mr. Raw: "No... actually, my partners were asking for the meeting with the cast..."(इतने में रात्रि वहाँ से बचकर निकल गई)अगस्त्य: "Okay... I'll arrange. Give me just 30 minutes."Mr. Raw: "Okay."Mr. Raw वहाँ से