I Want To Be Yours

(723)
  • 2.5k
  • 834

 कहानी है  कार्तिक सिंघानिया और कनक की,, जहाँ कनक के लिये कार्तिक उसका बचपन का प्यार था,, वहीं कार्तिक के लिये कनक सिर्फ उसकी  नफरत थी,,, जिससे वो बचपन से ही नफरत करता आया था,,, ऐसे मैं जब कार्तिक अपने प्यार जूही से शादी करने जा रहा था,, तभी शादी वाले दिन जुही अपनी शादी छोड कर कहिं चली जाती है,,, तब मजबूरी मैं आकर अपने दील मैं कनक के प्रति कड़वाहट लिये कार्तिक , कनक से शादी करता है,,, और खूद से वादा करता है की वो कनक की जिन्दगी नर्क से भी बत्तर बना देगा ।।। क्या होगा