आख़िरी कॉल

"आख़िरी कॉल" श्रेणी: प्रेम | जीवन | इमोशनल | रिलेशनशिपरात के 11 बज चुके थे। आयुष अपने ऑफिस प्रोजेक्ट के बीच चाय की चुस्की ले रहा था कि अचानक फोन बजा। एक अनजान नंबर था। मन किया इग्नोर कर दे, लेकिन कुछ अजीब-सा एहसास हुआ और उसने कॉल उठा लिया।"हैलो?""हैलो... आयुष?""हाँ, बोलो... कौन?""तुम भूल गए? मैं काव्या…"आयुष जैसे कुछ पल के लिए जड़ हो गया। हाथ की चाय कप से गिर पड़ी। ये वही काव्या थी — उसकी कॉलेज की दोस्त, उसका पहला प्यार... और पहली बार टूटा दिल।चार साल हो गए थे, जब बिना बताए काव्या उसकी ज़िंदगी