शाम के पांच बज रहे थे। राहुल खन्ना अपने ऑफिस का काम कर रहा था । ऑफिस का रूम काफी बड़ा था । वह एक कुर्सी पर बैठा हुआ था और सामने रखी मेज पर काफी फाइले पड़ी हुई थी, इस समय वह अपने काम में काफी उलझा हुआ था एक फाइल राहुल खन्ना के हाथ में थी ।राहुल खन्ना जो एक सफल बिज़नेस मेन है उसकी उम्र कोई तीस के लगभग है। इस समय उसके शरीर पर व्हाइट रंग का कोट - पेंट उसपर खूब फब रहा था , क्योंकि तीन - चार घंटे पहले राहुल खन्ना ने एक पार्टी से बहुत बड़ी डील