विभागीय जाँच उर्फ़ मारे गए गुलफाम

  • 303
  • 81

बात पुरानी है पर काफी वर्ष के बाद भी शेखर सिंह को ऐसे याद आती है जैसे बस कल की ही हो| शेखर सिंह रिटायर्ड अधीक्षक अभियंता या सुपरिन्टेन्डेइंग इंजिनियर थे| उन्होंने दिल्ली के सफ़दर जंग डेवलपमेंट एरिया के उषा निकेतन में एक चार बेड रूम का फ्लैट बुक किया था और किश्तों में उसका भुगतान करते रहे थे तथा रिटायरमेंट से दो साल पूर्व उन्हें मिल भी गया था उन्होंने वह अच्छे किराए पर चढ़ा रखा था| काफी आराम से उनकी जिन्दगी की गाडी चल रही थी| एक बेटा और एक बेटी थे दोनों की शादी हो चुकी थी| बेटा राहुल यूएसए के कैलीफोर्निया में आईटी इंजीनियर है उसकी पत्नी भी आई टी इंजीनियर है, बहू दक्षिण भारत की है और शादी से पहले भी दोनों आई.आई.टी. बैंगलोर में सहपाठी थे| एक दूसरे को जानते थे इसलिये दोनों परिवार से शादी की थी|