आसिमा जो अपनी तय हो चुकी शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी वजह थी उसकी जिंदगी में पहले से ही किसी और का होना। जब उसके परिवार को उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पता चला तो उन्होंने पहले उसे खूब मारा फिर उसकी शादी अपनी जान पहचान के किसी रिश्तेदार के लड़के के साथ तय कर दी। असिमा मजबूर थी कुछ नहीं कर पाई। रोते हुए वह फेरे ले चुकी थी। नए परिवार को अपना पाती इससे पहले ही उसका प्यार आदिल वापस लौट आया था। असल में उसे भी इतना मारा गया था कि वह अस्पताल में भर्ती