My Mafia Boyfriend - 3

  • 2.7k
  • 999

VS GROUP, मुंबई | सुबह 10:40 AMरिहान के पहले दिन की शुरुआत बेहद औपचारिक थी।PR हेड माया चौधरी सभी नए इंटर्न्स को लेकर एक ग्लास वॉल मीटिंग रूम में खड़ी थीं।माया :–"यहां हर चीज़ का एक रूटीन है, और वीर सर… वो रूटीन से भी आगे की सोचते हैं।गलती की कोई गुंजाइश नहीं है। उम्मीद है, आप सब समझते हैं।"रिहान बाकी इंटर्न्स के साथ चुपचाप खड़ा था। उसकी आंखें कमरे की हर दीवार, हर कैमरा, हर डिटेल को स्कैन कर रही थीं।रिहान (मन में) :–"इस जगह की सुरक्षा भी… एक राज़ की तरह है। कहीं न कहीं… इसी में छुपा