"वो जो मेरा था..." Episode 4 – पन्नों के पीछे छुपा सच---कभी-कभी कुछ पन्ने सिर्फ इसलिए अधूरे रह जाते हैं...ताकि वक़्त आने पर वो किसी और की कहानी बन सकें।आरव और काव्या के बीच अब एक अजीब-सा रिश्ता बनने लगा था।ना तो दोस्ती…ना ही मोहब्बत…पर एक गहराई थी, जो दोनों को एक-दूसरे की कहानियों से जोड़ रही थी।---️ सुबह – ब्लू बेल पब्लिकेशनबारिश अब भी चल रही थी… जैसे मौसम इस कहानी से बाहर निकलने को तैयार ही नहीं।काव्या ऑफिस पहुँची तो देखा — उसकी टेबल पर एक बंद फाइल रखी थी। उस पर लिखा था:“रिया – PERSONAL ARCHIVES”उसका दिल