इश्क और अश्क - 24

  • 231
  • 78

रात्रि ने वो सारे पेपर्स गुस्से में अगस्त्य के मुंह पर फेंके।रात्रि:"ये कॉन्ट्रैक्ट कैंसिलेशन के पेपर्स हैं जो तुमने भेजे हैं!तुम होते कौन हो मुझे इस प्रोजेक्ट से निकालने वाले?"अगस्त्य ने पेपर्स उठाए।थोड़ा देखा, फिर शांत लहजे में बोला:अगस्त्य:"बस...?यही बात है...?इतनी सी बात पर तुम मुझे इतना कुछ सुना रही हो?"रात्रि (सरप्राइज़्ड):"क्या मतलब?"अगस्त्य, बाकी सभी को देखकर बोला:अगस्त्य:"यही फिल्म देखोगे या अपनी बनाने के लिए निकलोगे भी?यहां का पैकअप... जाओ सब।"(सब जाने लगे)अगस्त्य (रात्रि की तरफ):"आप नहीं जा सकतीं।कृपया अपने घर जाएं।"रात्रि (गुस्से में उंगली दिखाते हुए):"तुम—"अगस्त्य उसकी उंगली पकड़ कर नीचे करता है:अगस्त्य (गंभीर होकर):"Now you're crossing your limits...इससे