गली का कुत्ता

  • 237
  • 75

       फिर मेरे टॉमी का बिस्किट छीन के भाग गया गली का कुत्ता! एक बार हाथ लग जाए तो उसके हाथ-पैर तोड़ दूंगा|।सुबह आठ बजे गार्डन में चहलकदमी करते तीस वर्षीय कुँवर विजय सिंह चिल्ला रहे थे —"चोरनी का बच्चा, चोर ही बनेगा! पकड़ के लाओ हरामखोर को!"कुँवर साहब के एक आदेश पर चार नौकर गार्डन में फैल गए। उन्हें अंदाजा था कि चोर बाउंड्री के अंदर ही होगा — और उनका अंदाजा एकदम सही था। गुलाब की कांटेदार झाड़ियों के बीच छुपा बैठा था वह दस साल का गूंगा बच्चा। कंधों तक लटकते गंदे बाल, रंग इतना