।।।। ये सिर्फ महावीर को लगता था कि वे मधुर को अच्छी परवरिश नही दे पाए क्योंकि मधुर उनकी उम्मीदों से बिल्कुल परे था यहां हम प्रॉब्लम इन जनरेशन गैप कह सकते है आज की जनरेशन में माता –पिता और बच्चों के रिश्ते में हमेशा एक दूसरे के विचारों को सही न करार देने को समस्या रही है माता पिता का परिवेश अलग था और आज का परिवेश अलग है मधुर अंगड़ाई लेते हुए उठा क्या यार पापा जब देखो आपको लेट ही होता रहता है कभी तो सुकून की नींद ले लिया करो आर्मी कैंप में नही हो अब आप।हां क्यों नही