इश्क और अश्क - 21

(21)
  • 705
  • 294

शर्ट लैस अगस्त्य… उसकी मस्कुलर बॉडी, छह पैक एब्स इतने साफ कि किसी की भी नजर वहीं अटक जाए। और रात्रि की भी अटक गई। कुछ सेकंड के लिए जैसे सांस ही रुक गई हो उसकी।अगस्त्य धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ रहा था… रात्रि को जैसे होश ही नहीं रहा, उसकी आंखों में, उसके बदन की गर्माहट में खो गई थी।जब होश आया तो देखा कि वो बहुत… बहुत करीब था।इतने कि उसकी सांसें रात्रि के गालों को छू रही थीं।रात्रि एकदम ठिठकी, आंखें ऊपर कर के उसे देखा — छः फुट का लंबा चौड़ा मर्द… और वो खुद, नाजुक सी