Hello guys Let's start this story कार्तिक रश्मि को पकड़ने के लिए धीरे-धीरे उसके पास आने लगता है।पूनम कार्तिक को देख कर कहती है - please stop कार्तिक, अगर तुमने मेरे पास आने की कोशिश की तो मैं अभी कूद कर अपनी जान दे दूंगी।फिर पूनम सभी से कहती हैं - मुझे आप लोगों से कुछ कहना है, please आप सभी मेरी बात को ध्यान से सुनना और इसे समझना। मैं ऐसे दौर से गुजर रही हूं जिसमें मुझे सबसे ज्यादा नफरत खुद से ही हो रही है। मैं इस बोझ के साथ अपनी पूरी life नहीं जी सकती। अब आप सबको