Hello guys Let's start this story रश्मि अपने भाई और पापा के साथ मिलकर पूनम को ढुढने के लिए चली गई। बहुत ढुंढ ने पर भी पूनम कहीं नहीं मिली। ढूंढते- ढूंढते सुबह हो गई लेकिन पूनम का किसी को भी पता नहीं चला। पूनम को ढुढते हुए रश्मि को याद आया कार्तिक ने उससे कहा कि वो books लेने school गई थी तो रश्मि तुरंत ही school की ओर निकल गयी। लेकिन स्कूल में रश्मि को कुछ भी नहीं मिला। स्कूल के पीछे एक buliding सुनसान पड़ी थी वहां पर पहुंचते ही रश्मि को वहां कुछ books पड़ी मिली। रश्मि को उन