तेरी साँसों के सहारे मेरी ज़िंदगी

  • 366
  • 111

तेरी साँसों के सहारे मेरी ज़िंदगी(Aayan ️ Anaya – A Love Story at the Beach)शाम की हल्की ठंडक, समंदर की नम हवा, और ढलता हुआ सूरज...समंदर के किनारे हर चीज़ जैसे कोई कहानी कहने को तैयार थी।रेत पर बैठा एक लड़का — आयान — अपनी डायरी और कैमरे के साथ खोया हुआ था।उसकी नज़रें समंदर की लहरों में डूबी थीं, लेकिन दिल कहीं और — एक ऐसी दुनिया में, जहाँ कल्पनाएँ हकीकत से ज़्यादा असली होती हैं।आयान पेशे से एक इमैजिनेशन आर्टिस्ट था — यानी वो उन चीज़ों को देखता था, जो आम लोग सिर्फ महसूस करते हैं।उसके लिए हर