Chapter 11: दिल के फ़ासले, दिल से ही मिटते हैं वेबसीरीज़ की सफलता और विवाद से बाहर निकलने के बाद आरव और काव्या की ज़िंदगी में थोड़ी शांति आ गई थी। लेकिन जैसे ही सब कुछ सही लगता, ज़िंदगी कुछ नया परोस देती। उस सुबह की शुरुआत बड़ी ही सामान्य थी — आरव अपनी कॉफी बनाते हुए किचन में था और काव्या बालकनी में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ रही थी। लेकिन दोनों की खामोशी में हल्का सा तनाव तैर रहा था। आरव ने देखा कि काव्या पिछले कुछ दिनों से खोई-खोई सी है। वो मुस्कुराती थी, लेकिन वो मुस्कान वैसी