My Mafia Boyfriend - 2

  • 447
  • 195

मुंबई की बारिशें बहुत कुछ धो देती हैं — पर दिल में जमे सवाल नहीं।”वो शाम बहुत देर तक भीगी रही थी।पुलिस स्टेशन के पीछे वाला मोहल्ला चुप था, मगर एक घर से सिसकियाँ आती थीं।ACP विजय मेहरा की अर्थी उठ रही थी।भीगी लकड़ियों पर लिपटा वो तिरंगा, और उसके सामने खड़ा उसका 19 साल का बेटा — रिहान।सफेद कुर्ता, भीगी पलकें, और अंदर से टूटा हुआ एक मासूम लड़का… जो उस वक़्त मर्द बन गया था।रिहान (मन में):– "उन्होंने ताउम्र दूसरों की हिफाज़त की…पर अपने लिए एक गवाह भी नहीं बचा पाए…"-----------------6 महीने बाद :–_–_–