वो जो मेरा था - 3

"वो जो मेरा था..." Episode 3 – अनलिखे पन्नों का पहला शब्द---कुछ कहानियाँ लिखी नहीं जातीं, बस जी ली जाती हैं...और फिर एक दिन, जब वक्त उन्हें पढ़ता है, तो हर लम्हा एक नए किरदार की तरह सामने आता है।काव्या की ज़िंदगी अब एक नए मोड़ पर थी — एक अजनबी की अधूरी मोहब्बत, एक पुराना खत, और एक नई नौकरी जिसने उसे आरव मल्होत्रा से बाँध दिया था।--- अगली सुबह – ब्लू बेल पब्लिकेशन“Unwritten Letters” प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका था। और उस प्रोजेक्ट का पहला लेखक और संपादक — काव्या।काव्या ने ऑफिस की खिड़की से बाहर देखा।